caneup
बहुत सारी गाय-भैंसों को गर्भधारण करने में परेशानी आने लगती है
Image Credit: social media
परन्तु इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान ने एक खास लड्डू बनाया है
आईवीआरआई के बनाए इस लड्डू में ऐसे मूल हैं कि जिससे मवेशियों में गर्भ धारण की क्षमता बढ़ जाती है
इन लड्डूओ को शीरा, चोकर,एवं नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिश्रण और नमक से बनाया जाता है
इस लड्डू को घर पर बनाने में सिर्फ 20 से 30 रुपये ही खर्च होंगे
Image Credit: Google
ये एक लड्डू का बजन 250 ग्राम का होता है. आईवीआरआई इस लड्डू को बनाने की अभ्यास भी कराता है
Image Credit: Google
पशु एक्सपर्ट बताते हैं कि इस लड्डू को निरन्तर 20 दिन गाय-भैंस को खिलाना चाहिए
Image Credit: Google
इसके बाद गाय-भैंस में गर्भधारण ना कर पाने की परेशानी से निजात मिलेगा
Image Credit: Google