रक्षाबंधन पर राहुकाल का ये है सही समय, जानें

18-08-2024

Image Credit: Social media

राहुकाल का समय: रक्षाबंधन के दिन राहुकाल सुबह 7:31 बजे से 9:08 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें।

Image Credit: Social media

राखी बांधने का सही समय: राखी बांधने का सबसे अच्छा समय दोपहर 01:46 बजे से शाम 04:19 बजे तक है। इस समय के बीच आप राखी बांध सकते हैं, जिसमें आपको 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा।

Image Credit: Social media

प्रदोष काल: शाम को प्रदोष काल में भी राखी बांधी जा सकती है। प्रदोष काल शाम 06:56 बजे से रात 09:07 बजे तक रहेगा।

Image Credit: Social media

स्नान और पूजा: रक्षाबंधन के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें। इसके बाद भगवान की पूजा करें और एक थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, रक्षा सूत्र और मिठाई रखें।

Image Credit: Social media

दीपक जलाना: पूजा के समय घी का दीपक भी जलाएं।

Image Credit: Social media

भगवान को समर्पण: सबसे पहले रक्षा सूत्र और पूजा की थाली भगवान को समर्पित करें।

Image Credit: Social media

भाई की पूजा: अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके एक चौकी पर बैठाएं। फिर उन्हें तिलक लगाएं और रक्षा सूत्र बांधें।

Image Credit: Social media

आरती और मिठाई: रक्षा सूत्र बांधने के बाद, भाई की आरती करें, उन्हें मिठाई खिलाएं और उनकी खुशहाली की प्रार्थना करें।

Image Credit: Social media