18-08-2024
Image Credit: Social media
शरीर का आकार और रंग: असली मुर्रा भैंस का शरीर बड़ा और लंबा होता है। इसका रंग काला या भूरा होता है।
Image Credit: Social media
सींग: मुर्रा भैंस की सींग लम्बे और मोठे होते हैं, जो सिर से दूर हटकर बाहर की ओर मुड़ी होती हैं।
Image Credit: Social media
चेहरा: इसका चेहरा लंबा और चौड़ा होता है। नाक बड़ी और मोटी होती है।
Image Credit: Social media
गर्दन: इसकी गर्दन लंबी और मोटी होती है, जिससे यह शक्तिशाली दिखता है।
Image Credit: Social media
पूंछ: मुर्रा भैंस की पूंछ लंबी और घनी होती है, जो लटकती रहती है।
Image Credit: Social media
थन: मादा मुर्रा भैंसों के थन बड़े और लटकते होते हैं, जो उनकी उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता को दर्शाता है।
Image Credit: Social media
आवाज: इसकी आवाज गहरी और गूंजती है, जो इसके बड़े आकार को दर्शाती है।
Image Credit: Social media