बरसात में बीमारियों से बचाने हैं पशु तो अवश्य करें ये उपाय

caneup

बरसात के मौसम में जानवरों को बहुत जल्दी थनैला अथवा गलाघोटूं बीमारी लग सकती है

Image Credit: social media

ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनसे आप अपने पुशओं जानवरो  को बचा सकते हैं

इस मौसम में दुधारू पशुओं को घर पर ही बांध कर खिलाना चाहिए 

बारिश में बाहर के चारे में अनेक तरह के हानिकारक रसायन पनप जाते हैं

ये चारा पशु की सेहत बेकार कर सकता है और पेट में कीटाणु भी पनप सकते है

Image Credit: Google

अगर घर पर हरा चारा दे रहे हैं तो इसमें सूखा चारा भी साथ में मिलाकर खिला दे 

Image Credit: Google

इसके अतिरिक्त जानवरों के आसपास जल भराव और मच्छर ना होने दें

Image Credit: Google

अगर पशु के शेड में कीचड़ अथवा गोबर भरा रहेगा तो खुरपका भी हो सकता है

Image Credit: Google

वहीं बरसात के मौसम से पूर्व जानवरों को कृमि नाशक दवा भी खिलाना चाहिए

Image Credit: Google