18 से 24 फुट लंबे गन्ने की किस्म, जानिए इसकी खासियतें और फायदे

caneup

CO-8005 गन्ने की किस्म महाराष्ट्र की गन्ने की किस्म मानी जाती है. यह रोग मुक्त गन्ने की किस्म है.

Image Credit: Google

इसमें पोका बोइंग या टॉप बोरर जैसी बीमारियों की समस्या नहीं होती.

Image Credit: Google

जिसकी ऊपरी परत गहरे हरे रंग की होती है. इस गन्ने की लंबाई 18 से 24 फीट होती है.

Image Credit: Google

इस गन्ने की सबसे बड़ी समस्या है इसका गिरना. आपको इस किस्म को गिरने से बचाना होगा.

Image Credit: Google

इस किस्म के छिद्र की लंबाई 8 से 10 इंच होती है. इस किस्म का छिद्र मोटा भी होता है.

Image Credit: Google

इस किस्म को आप मुख्य रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी आदि राज्यों में बो सकते हैं.

Image Credit: Google

इस किस्म के गन्ने से आप कम लागत में भी अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं.

Image Credit: Google

इसमें आपको समय पर बुवाई करनी होती है और समय पर खाद डालना होता है.

Image Credit: Google

इसके अलावा इसमें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है. इसलिए छिड़काव का खर्च बच जाता है.

Image Credit: Google