Sugarcane News:गन्ने (Cane up)की खेती करने वाले इस किसान की बदली किस्मत, इस तकनीक से चार बीघा की तगड़ी कमाई

Join Group!

Sugarcane News-जैसा की आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश गन्ने का उत्पादन करने प्रथम स्थान पर आता है| और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक गन्ने की खेती पश्चिम के जिलों में होती है. अधिकांश किसान गन्ने की खेती करते हैं और सुगर मिल में सप्लाई करते हैं. हालांकि पश्चिम नहीं बल्कि पूर्वांचल के मिर्जापुर जिले में किसान गन्ने की खेती कर मालामाल हो रहे हैं.

खेती कम होने के कारण गन्ने की मांग बनी रहती है। किसान जूस के लिए गन्ना बेचते हैं। वहीं, बचे हुए गन्ने से गुड़ और गुड़ तैयार कर बेचते हैं। कम मेहनत में फसल तैयार हो जाती है। एक बीघा में किसान करीब डेढ़ लाख रुपए मुनाफा कमाते हैं।

गन्ने से गुड़ और खाड़ तैयार करके कमाते है अच्छा मुनाफ़ा

जी हाँ किसान राजहंस बहेलिया ने लोकल 18 को बताया कि गन्ना तैयार होने के बाद कई लोग इसे जूस के लिए खरीदते हैं. बचे हुए गन्ने से जूस निकालकर गुड़ और गुड़ तैयार किया जाता है. मांग अधिक होने के कारण शुद्ध गुड़ और गुड़ ऊंचे दामों पर बिकता है. जूस निकालने के लिए एक बार ईंधन का इस्तेमाल होता है. उसके बाद गन्ने के अवशेष से गुड़ और गुड़ तैयार किया जाता है. अगर किसान गन्ने की खेती करना चाहते हैं तो उनके लिए यह काफी फायदेमंद खेती है. इसमें कम लागत के साथ समय की भी बचत होती है. अगर आप भी गन्ने की खेती करते है तो भी कार्य को कर सकते और अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है.

लोग यह भी पूछते हैं (FAQs)

Q.1 एकड़ में गन्ने की कितनी पैदावार की जा सकती

वर्तमान समय को देखते हुए गन्ने की नई-नई वैरायटी की खासियत को देखते हुए एक एकड़ में 350 कुंतल से 450 कुंतल तक का उत्पादन किया जा सकता है।

Q.गन्ने की लंबाई बढ़ाने के लिए कौन सी दवा डालें।

गन्ना एक नगदी फसल है। और इसकी पैदावार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में की जाती है गन्ने की लंबाई एवं मोटी को बढ़ाने के लिए किसान गन्ने की जड़ों में उर्वरक देने की बजाय 2 किलोग्राम एमपी के 1919 19 प्रति एकड़ की दर से 1000 लीटर पानी में गोल बनाकर गन्ने की फसल पर छिड़काव करें। ऐसा करने से गन्ने की लंबाई एवं मोटाई मैं आपको दो से तीन हफ्तों बाद असर देखने लगेगा।

Q. गन्ने की फसल में सूखा रोग को कैसे रोके।


इस समय गाने की फसल में सबसे भयानक बीमारी गाना सूखने की चल रही है जिससे किसान बेहद चिंतित हैं तो हम किसान भाइयों को बता देगी गाने की फसल में आ रहे सुख रोग को रोकने का उपाय आपको समय-समय पर अपनी फसल के चारों और चेक करना होगा और जिस गाने मे आपको इस प्रकार का रोग दिखाई दे रहा है उसे गाने के पौधे को जड़ से उखाड़ कर बाहर निकाल दें और इसकी जानकारी अपने नजदीकी गाना विशेषज्ञ को देखकर इसका उपचार करें।

Q. करने की फसल में सुखा रोग की दवा।

किसान भाइयों अगर आपकी गन्ने की फसल में रोग दिख रहा है तो आपको इससे बचने के लिए मैलाथियान (0.1%) या डायमेक्रोन (0.2%) का प्रयोग किया जा सकता है ।

Q.गन्ने की फसल कितने दिन की होती है।

गन्ने की फसल एक लंबे समय अंतराल से पकाने वाली फसल है जो मध्य से देर से 12-14 महा मैं तैयार होती है

Leave a Comment