बारिश के मौसम में मक्खियों से परेशान नहीं होंगे पशु, ये उपाय करें 

caneup

बरसात के दिनों में गाय और भैंस को मक्खियों से बचाने के लिए हम कुछ उपाय बता रहे हैं

Image Credit: social media

प्रतिदिन पशुओं के स्थल से गोबर और मूत्र को अच्छे से साफ करते रहें

ध्यान रहे कि शेड से निकालकर गोबर अथवा मूत्र गौशाला से दूर ही डालें

अगर शेड के फर्श पर गड्ढे हैं तो उन्हें भर दें, इसलिए इनमें गोबर-मूत्र जमा ना हो पाए

पशुओ के शेड से चिचड़-मक्खी दूर रखने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं भी कर सकते हैं

Image Credit: Google

अगर मक्खियां आवश्यकता से ज्यादा हैं तो बाजार से मक्खी भगाने वाला केमिकल भी ला सकते हैं

Image Credit: Google

यदि पशु के शरीर पर कोई चोट है तो उसमें दवा लगाकर ढकने की कोशिश करें  

Image Credit: Google

बारिश के मौसम में पशुओं के शेड में किसी भी हाल में पानी इक्क्ठा ना होने दें

Image Credit: Google